Important River of India ( भारत की प्रमुख नदियां) Part-4
नर्मदा नदी विंध्याचल पर्वतमाला में स्थित अमरकंटक से निकलती है इसकी कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है नर्मदा नदी जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा (धुआंधार) जलप्रपात का निर्माण करती है यह खंभात की खाड़ी में जाकर गिर जाती है नर्मदा नदी डेल्टा के बजाय एस्टुअरी बनाती है यह भ्रंश घाटी से होकर बहती है
नर्मदा, जिसे रेवा के नाम से भी जाना जाता है, मध्य भारत की एक नदी और भारतीय उपमहाद्वीप की पांचवीं सबसे लंबी नदी है। यह गोदावरी नदी और कृष्णा नदी के बाद भारत के अंदर बहने वाली तीसरी सबसे लंबी नदी है। मध्य प्रदेश राज्य में इसके विशाल योगदान के कारण इसे "मध्य प्रदेश की जीवन रेखा" भी कहा जाता है।
14) Tapti River ( ताप्ती नदी) :- Tapti is a famous river of western India. It originates from Multai in Betul district of the state of Madhya Pradesh, flows from the middle of the Satpura mountain ranges to the west, crosses the plateau of Khandesh in Maharashtra and the plains of Surat and falls into the Arabian Sea. The origin of the river is Multai. The Tapti River originates from Betul district of Madhya Pradesh.The Tapti River forms estuaries instead of deltas. Its total length is 724 kilometre. It falls into the Gulf of Khambhat near the Surat.Poorna is its major tributary.
ताप्ती पश्चिमी भारत की प्रसिद्ध नदी है। यह मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल जिले के मुलताई से निकलकर सतपुड़ा पर्वतप्रक्षेपों के मध्य से पश्चिम की ओर बहती हुई महाराष्ट्र के खानदेश के पठार एवं सूरत के मैदान को पार करती और अरब सागर में गिरती है। नदी का उद्गगम् स्थल मुल्ताई है। इसकी कुल लंबाई 724 किलोमीटर है यह सूरत के निकट खंभात की खाड़ी में जाकर गिर जाती है| ताप्ती नदी डेल्टा की बजाय एश्चुअरी बनाती है पूर्णा इसकी प्रमुख सहायक नदी है|
15) Mahanadi River ( महानदी) :-Chhattisgarh and Orissa are the largest rivers in the region. Mahanadi's name was Chitrotopala in ancient times. Mahananda and Neelotpala too are names of Mahanadi. Mahanadi originates from a mountain range called Sihawa, located in Dhamtari district near Raipur. The Mahanadi flows from south to north.Its total length is 815 kilometre. It falls into the bay of Bengal near the Katak. Brahman and Styrene its major tributaries.
छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा अंचल की सबसे बड़ी नदी है। प्राचीनकाल में महानदी का नाम चित्रोत्पला था। महानन्दा एवं नीलोत्पला भी महानदी के ही नाम हैं। महानदी का उद्गम रायपुर के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है। महानदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर की तरफ है। इसकी कुल लंबाई 815 किलोमीटर है, यह बंगाल की खाड़ी में जाकर गिर जाती है |ब्राह्मण तथा वैतरणी इसकी सहायक नदियां हैं|
16) Mahi River ( माही नदी) :-The Mahi River is a major river of Western India. Mahi originates from Vindhyachal mountain (Mehd Lake) range of Minda village near Dhar district of Madhya Pradesh. It originates from the Jaisamand Lake in South Aravalli.Bajaj Sagar Dam has been built on Mahi River in Banswara district of Rajasthan.Its total length is 585 meters. It falls into the Gulf of Khambhat.
माही नदी पश्चिमी भारत की एक प्रमुख नदी हैं। माही का उद्गम मध्यप्रदेश के धार जिला के समीप मिन्डा ग्राम की विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है। यह दक्षिणी अरावली में जयसमन्द झील से प्रारम्भ होती है। माही नदी पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बजाज सागर बांध बनाया गया है इसकी कुल लंबाई 585 किलोमीटर है | यह खंभात की खाड़ी में जाकर गिर जाती है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें